IPL 2021 PBKS vs KKR: KL Rahul will lock horns with Eoin Morgan at Ahmedabad | वनइंडिया हिंदी

2021-04-26 106

Punjab Kings and Kolkata Knight Riders both have had a very disappointing start to their 2021 Indian Premier League campaign, but there is one thing that separates the two. Punjab Kings, who won only one of their first four games, played brilliantly to beat defending champions Mumbai Indians in their last game.Considering the forms of the two teams, there is no doubt that the Kings are favourites. However, Eoin Morgan & Co. will do all they can to avoid losing five games in a row.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन में एक से बड़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है, सीजन में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके है, सीजन का 21 मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जिसमें एक टीम अपनी लय खो चुकी है और लगातार चार मैच हार कर इस मैच में खेलने उतरेगी, वहीं एक टीम ने आखिरी मैच में मुंबई को हराकर अपनी खोई लय वापस पा ली है, हम बात कर रहे हैं पंजाब और कोलकाता की, तीन मैच में हार के क्रम को तोड़ने के बाद पंजाब किंग्स कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत की लय बरकार रखने की कोशिश करेगी। जहां कोलकाता पांचवी हार से बचना चाहेगी, वहीं पंजाब जीत की लय बरकरार रखने ।

#IPL2021 #PBKSvsKKR #MatchPreview